Advertisement

Responsive Advertisement

TOP 5 FEATURES OF ANDROID 12

TOP 5 FEATURES OF ANDROID 12

सबसे पहले यहाँ पे हम बात करते है OS के लुक एंड फील की, कंपनी ने इस नए OS को मटेरियल यूथ
डिजाइन नाम दिया है। और ऐसा इसलिए की ये आपके एकॉर्डिन ढलने की क्षमता रखता है.


1.PERSONALIZATION



इसमें सबसे पहला पॉइंट आता है. PERSONALIZATION आप अब इस OS को अपने अकोर्डिंग से PERSONALIZATION कर सकते हो


Example

आपने आपके फ़ोन में कोइ नया WALLPAPER लगाया है तो ये अपने आप ही एक वालपेपर मेसे एक बेस्ट कलर को पिक करेगा और थीम में जाके उसे एडजस्ट कर देगा.

यानि आपकी जो बी NOTIFICATION SHADE होगी आपकी क्विक सेट्टींग होगी आप VOLUME को जो उप डाउन करते है. वहा पे आपको कलर देखने को मिलता है. या सेटिंग में जाके आपको जोबी कलर देखने को मिलता है वो आपके वालपेपर से मिलते-जुलते होंगे.

इम्फेक्ट जो बी आप क्लोक लगायेंगे उसका कलर भी आप के वालपेपर से मिलते-जुलते होंगे.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------


2.REDESIGNED SYSTEM SPACES



अब ओवरओल जो है स्पेसिस को चेंज कर दिया गया है. नोटिफिकेशन हो या क्विक सेटिंग हो अब पहले से मुकाबले ज्यादा ब्रोड-वाइड और प्लेफुल हो गई है.

ब्रोड-वाइड - का मतलब की आपको बड़े बड़े आइकॉन देखने को मिलेंगे.

प्लेफुल - का मतलब है की अब आप इसीली सब कुछ नोटिफिकेशन शेड या क्विक सेटिंग से एक्सेस कर सकते है.

अगर आप कोई मूवी देख रहे है या कोई गाना सुन रहे है तो आप नोटिफिकेशन शेड से डायरेक्टली उस कंट्रोल कर सकते हे प्ले और पॉज कर सकते है. जो अब काफी इसी हो गया है.

इन्फेक्ट क्विक सेटिंग को लेके आएंगे वहा पे आपको बड़े बड़े आइकॉन दिखेंग और सबकुछ आपको वही पे देखने को मिल जाएगा जिसकी हेल्प से आप अपना कोई बी कम इसीली कर पाएंगे.

इम्फेक्ट अब BRIGHTNESS बार भी है. वो काफी बड़ा हो गया है. अब आप आसानी से BRIGHTNESS को एडजस्ट कर पाएंगे .

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------


3.FLUID MOTION AND ANIMATIONS



अब एनिमेशन और मोसन बहोती स्मूथ हो गए है. अब आप कुछबी स्वाइप करे या कोई बी ओपन करे आपको बहोत ही फ्रेस तरीके की एनिमेशन या ट्रांजेशन दिखने को मिलेगी.

लेकिन इम्पोर्टेन्ट चीज ये है की कंपनी ने CPU टाइम को 22% रिडीउस कर दिया है इसके साथ साथ जो बड़े CORE PROCESSOR का युस है उसे बी कंपनीने 15% रिडीउस कर दिया है .

ओवरओल जो आपके प्रोस्सेसर पे लोड पड़ता था वो कंपनीने उसे कम कर दिया है जिसकी वजेसे आपकी प्रफोमस बढ़ जाएगी और फ़ोन अब कम लेग करेगा

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------


4.PRIVACY



लुक्स ही नहीं बल्कि कंपनी ने PRIVACY का ध्यान बी अच्छा ख़ासा रखा है.

एक ही देस्बोर्ड में आप जाके देख सकते है की कोन कोनसी एप्प को क्या क्या परमीशन दी गई है.

इन्फेक्ट डीरेक्ट्क्ली आप उसे चेंज बी कर सकते है. लोकेशन मेनेजमेंट काभी कंपनी ने इसमें ध्यान रखा है. यानि आप देख पाएंगे की किस एप ने कोंसी जगा पे आपकी लोकेशन को एक्सेस किया है और वहा पे जाके उसे एडजस्ट कर सकते है की आपको उस एप को रियल लोकेशन मुहिया करवाना है या आप जो चाहे.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

5.SECURITY



अब यहाँ पे iSO की तरह GOOGLE ने भी टॉप राईट कॉर्नर में एक इन्दिगेटर दे दिया है. जिससे मालूम पड़जायेगा की कोंसी एप आपके MICROPHONE और CAMERA का एक्सेस कर रही है.

और आप डीरेक्ट्क्ली क्विक सेटिंग में जाके ऑफ भी कर पाएंगे.
यानि आपकी मैं सेटिंग में जाके इतने हस्सल करना नई पड़ेगा की सेटिंग में गए परमीशन में गए और वहा से ऑफ करदी.

आप डीरेक्ट्क्ली क्विक सेटिंग को निचे करके वहा से परमीशन ऑफ़ कर सकते हो.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------


तो ये थे TOP 5 FEATURES OF ANDROID 12 जिसके माध्यम से आप जान गए होगे की ये नया OS कैसा दीखता है.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------


पर आपका पहेला सवाल ये होगा की ये कोन कोनसे SMARTPHONES में देखने को मिलेगा.

तो निचे इमेज में लिस्ट दी गई है आप वहा जाके जान सकते है.


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments